वाराणसी। होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में बुधवार शाम जीवनजोर कंपनी का भव्य डीलर मीट समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कंपनी के अधिकृत वितरक यू.एस. ट्रेडर्स, वाराणसी द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अभिषेक चतुर्वेदी रहे।

डीलर मीट में यू.एस. ट्रेडर्स के मैनेजर किशन त्रिपाठी के साथ कंपनी के मैनेजर एवं सेल्स पर्सन अभिषेक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, गौरव सिंह एवं शुभम त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डीलरों और व्यापारिक सहयोगियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीलरों के साथ व्यापारिक संबंधों को और अधिक सशक्त बनाना, जीवनजोर कंपनी के उत्पादों की विस्तृत जानकारी साझा करना तथा आगामी व्यावसायिक योजनाओं पर विचार-विमर्श करना रहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित डीलरों में प्रमुख रूप से RR Glass, Varanasi Ply, Pradeep & Sons, Maa Vaishno (पांडेयपुर), Maa Vaishno (नख्खास) सहित अन्य डीलर शामिल रहे।

जीवनजोर कंपनी के प्रतिनिधियों ने उत्पादों की गुणवत्ता, बाजार में कंपनी की लगातार बढ़ती पहचान और भविष्य की विस्तार योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, यू.एस. ट्रेडर्स वाराणसी की ओर से मैनेजर किशन त्रिपाठी ने सभी डीलरों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *