गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। वाराणसी–गोरखपुर हाईवे पर स्थित सम्राट ढाबा में परोसे गए खाने में दही की प्लेट से मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्राहकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कुछ लोग हाईवे से गुजरते समय सम्राट ढाबा पर खाना खाने रुके थे। उन्होंने भोजन के साथ दही मंगाई थी। जब वेटर ने खाना परोसा, तो दही की प्लेट में मरा चूहा देखकर सभी के होश उड़ गए। इस पर ग्राहकों ने तुरंत विरोध जताया और वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया।

वीडियो वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) हरकत में आया। एफएसडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाबे की गहन जांच की। जांच के दौरान कई गंभीर खामियां और स्वच्छता संबंधी अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद एफएसडीए ने सम्राट ढाबा को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।

एफएसडीए अधिकारियों का कहना है कि खाद्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।एफएसडीए उपयुक्त रमेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि जांच में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। जनस्वास्थ्य को देखते हुए ढाबे को तत्काल सीज किया गया है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। अगर यह सुधार नहीं करते हैं तो इनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *