संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 25 नवंबर को महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। क्योंकि महिलाओं के साथ रेप, घरेलू हिंसा एवं अन्य प्रकार की हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है।
महिलाओ के प्रति बढ़ती घरेलु हिंसा को देखते हुए आईटीएम गिड़ा बीसीए सेकेण्ड ईयर के चार छात्र रवी प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सृष्टि दूबे और दृष्टि यादव ने मिलकर एक ऐसी चूड़ी तैयार क़ी है जो घरेलु हिंसा को रोकने मेँ मददगार साबित हो सकता है!
छात्रा सृष्टि दुबे ने बताया आज पूरी दुनियाँ में महिलाओं के प्रति घरेलु हिंसा और बढ़ रही है जो दुर्भाग्य पूर्ण है ऐसे में हमने मिलकर इस चूड़ी को तैयार किया है। जिसे लोग अपनी बेटियों बहनों क़ी शादी में गिफ्ट के रुप में दें सकते है। सृष्टि ने आगे बताया ये चूड़ी महिला के साथ गलत होने जैसे मारपीट या किसी भी तरह क़ी घरेलु हिंसा होने पर ये चूड़ी ऑडिओ वीडियो एविडेंस कलेक्ट करने में मदद करता है।
इस चूड़ी की सबसे खास बात है कि इसमें 64GB का स्टोरेज भी है। घरेलु हिंसा रोकने के साथ ये चूड़ी छेड़खानी करने वालो को भी सबक सिखाएगा। इस वीमेन सेफ्टी चूड़ी में 3 से 5 फैमली नम्बर सेट करने के साथ लाइव लोकेशन भी सेंड किया जा सकता है l छात्रा ने बताया इस चूड़ी में हिडन माइक्रोफोन भी लगा है, जिसके माध्यम से घटना स्थल क़ी ऑडियो लड़की के फैमली मेंबर के मोबाइल में रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया कॉलेज के इनोवेशन सेल टीम के साथ मिलकर हमारे छात्र नवाचार के क्षेत्र देश और समाज उपयोगी उपकरण बनाने मेँ लगातार कुछ नया करने का प्रयास कर रहे इस बार भी छात्र और छात्राओं ने महिलाओं के प्रती बढ़ती घरेलू हिंसा को रोकने के लिये AI चूड़ी का अविष्कार किया है । जो महिला हिंसा को रोकने ने मददगार साबित हो सकता है ।
छात्रा ने बताया चूड़ी को बनाने में हमने ब्लूटूथ नैनो मॉड्यूल, ब्लू रेड लाइट, एसडी कार्ड रिडर, बैटरी, माइक्रोफोन, इत्यादि का इस्तेमाल कर तैयार किया है ।
