वाराणसी। लंका थाना में पवन मिश्रा पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके बाद पवन मिश्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जब यह मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वो उस समय बिहार चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान वो बिहार में मतदान भी किया है। पवन मिश्रा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें आरोप मुक्त किया जाए।
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी निवासी पवन मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यलय पर प्रेसवार्ता किया। उन्होंने जानकारी दी कि उनके ऊपर लंका थाना में रंगदारी मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि फर्जी प्रकार से मेरे तथा मेरे क्लाइंट के ऊपर दबाव बनाने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया है जो पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद है।
पवन मिश्रा ने बताया कि मेरे एवं मेरे क्लाइंट के ऊपर दबाव बनाने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया है जो पूरी तरह से फर्जी और बे बुनियाद है। इसका शिकायत मेरे पहले पत्र द्वारा विधायक को दिया था। अजय कुमार द्वारा मेरे क्लाइंट को भड़काने की नीयत से जबरदस्ती बाउंड्री वॉल गिरा दिया गया और उसे जमीन पर कब्जा कर लिया गया उसके साथ मारपीट किया गया ताकि वह कीमती जमीन छोड़कर भाग जाए।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी द्वारा आए दिन लोगों को गाली गलौज मारपीट सहित धमकी दिया जाता है। पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि इसका निष्पक्ष प्रकार से जांच हो और हमारे ऊपर लगाम मुकदमा को समाप्त किया जाए।
