वाराणसी : वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के डी-पेरिस होटल में भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह का नाम प्रयोग कर डांडिया प्रोग्राम में हजारों की संख्या में टिकट बेचने का मामला सामने आया है. आयोजकों ने प्रोग्राम में पवन सिंह का फोटो प्रयोग भी किया है. कार्यक्रम के दौरान पुलिस से किसी प्रकार की अनुमति नहीं लेने तथा प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी.
कार्यक्रम में पवन सिंह के न आने पर लोगों में आक्रोश दिखा. सूचना पर एसीपी कैंट नितिन तनेजा एवं कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा पहुंचे. लोगों से तहरीर लेकर आयोजक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने में जुट गए.
नवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में विभिन्न जगह डांडिया प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस बार एक हाई प्रोफाइल डांडिया प्रोग्राम का आयोजन भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के नाम पर ऑफलाइन ऑनलाइन हजारों की संख्या में टिकट बेचा गया, जबकि बताया जा रहा है कि आयोजकों द्वारा पवन सिंह से कोई अनुमति नहीं ली गई.
पवन सिंह के नाम पर लोग काफी उत्साहित नजर आए और हजारों की संख्या में टिकट खरीद लिया. जब उनको पता चला कि कार्यक्रम में पवन सिंह नहीं आएंगे तो अपने आप को छला हुआ महसूस कर हंगामा शुरू कर दिया.
हजारों की संख्या में महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उनको जानकारी नहीं थी कि पवन सिंह कार्यक्रम में नहीं आएंगे. आयोजक द्वारा कार्यक्रम कैंसल होने की नहीं दी गई थी. लोगों का आक्रोश देखा गरबा आयोजन मौके से फरार हो गया. वही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र होटल डी पेरिस पहुंचे. लोगों से प्रोग्राम कैंसिल होने के बाद लोगों को घर भेजा. गरबा में शामिल होने आई लड़कियों ने कहा कि उनको पवन सिंह के नाम पर टिकट बेचा गया था जबकि पवन सिंह नहीं आए हैं तो हम लोगों का पैसा वापस किया जाए.
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने कहा कि सबसे बड़ी गलती है कि पवन सिंह के नाम पर टिकट बेचा गया और वह प्रोग्राम में नहीं आए हैं. पूरे प्रोग्राम की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई नहीं इसके बारे में बताया गया है. आयोजन के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. एसीपी कैंट ने आगे बताया कि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन करीब 1500 के आसपास टिकट बेचने की सूचना है जबकि अभी जांच की जा रही है इसके बाद सही डिटेल पता हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रोग्राम कैंसिल हो गया है लोगों का पैसा वापस कराया जाएगा.