वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र गंगा महल घाट पर निशा देवी नामक 25 वर्षीय महिला की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जल पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच शव की तलाश में जुट गई । मृतका अपने प्रेमी के साथ बनारस आई हुई थी। जिसकी गंगा में स्नान करते समय मौत हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।
गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना निवासी महेश पांडेय पत्नी गौरी त्रिपाठी एवं गोरखपुर चरगहवा की निशा देवी एवं अखिलेश यादव पुत्र दिनेश वाराणसी पहुंचें थे। जो अस्सी घाट के पास गंगा महल घाट मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान निशा शैंपू लगा कर नहा रही थी। बाल धोने को लेकर गंगा में आगे गई तो उनके साथ इनका प्रेमी भी गहरे पानी की ओर चला गया। इस दौरान निशा – अखिलेश भी डूबने लगें।
निशा देवी एवं अखिलेश की चीख पुकार सुनकर स्थानीय नागरिक बचाव के लिए गंगा में कूदकर दोनों को बचाने का प्रयास किया. निषाद समाज के लोगों ने अखिलेश को बचा लिया लेकिन निशा का कुछ पता नहीं चल पाया है। निशा की तलाश में एनडीआरएफ टीम लगी हुई है।
अखिलेश ने घटना के विषय में बताया कि निशा की शादी 4 साल पहले गोरखपुर में हुई है। निशा एक दो साल का बच्चा है। दोनों घर छोड़ कर वाराणसी आए थे। दोनों की मुलाकात 8 महीने पहले किसी रिश्तेदार के मुंडन में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों का आंखें चार हो गई था। उसके बाद से दोनों ने साथ रहने का इरादा बना लिया था। इसी के तहत हम दोनों वाराणसी आएं थे।