Spread the love

 

Varanasi News: बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के बाद पूरे प्रदेश में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जाता रहा है। इसके तहत जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अखिल विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रेसवार्ता कर पुलिस प्रशासन एवं महाविद्यालय की गलती बताते हुए कार्यवाही की मांग की।

 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण सेंटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने मंगलवार दोपहर प्रेसवार्ता किया। इस दौरान बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन कर छात्रों एवं कार्यकर्ताओं लाठीचार्ज को लेकर महाविद्यालय की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। घटना को लेकर प्रदेश व्यापी छात्र आंदोलन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था। घटना को लेकर काशी प्रान्त के कई शहरों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, मशाल जुलूस, हस्ताक्षर अभियान, ट्विटर ट्रेड आदि के माध्यम से छात्रों को न्याय की आवाज़ उठाई गई।

क्या है घटना जानें —

अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में लॉ डिग्री की मान्यता को लेकर धोखाधड़ी, दो छात्रों के अवैध निष्कासन, मनमानी फीस वसूली, ₹5000 का अवैध अर्थदंड थोपने और 15 अगस्त की ‘सतत तिरंगा यात्रा’ के विरोध जैसे गंभीर मुद्दों पर आंदोलन किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन बीसीआई संबद्धता को लेकर स्पष्ट जानकारी न देकर छात्रों को गुमराह कर रहा था तथा अवैध रूप से पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था।

दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल

इसी आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन कर एबीवीपी की मांगों की पूर्ति हेतु विरोध दर्ज किया था।

एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से की मुलाकात

अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात किया ।प्रतिनिधिमंडल ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में विधि छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज, बाहरी गुंडों के हमले तथा लंबे समय से संचालित अवैध पाठ्यक्रमों के मुद्दों और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग के साथ ही उत्तर प्रदेश की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के विषयों पर वार्ता की है।

 

घटना के बाद हुई कार्यवाही 

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षा-माफिया किसी भी कीमत पर बख्शें नहीं जाएंगे और प्रदेश सरकार विद्यार्थी हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय प्रकरण में 6 उपद्रवियों की गिरफ्तारी तथा सीओ, इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन भी किया गया है।

विशेष टीम का गठन 

उच्च शिक्षा परिषद की ओर से विश्वविद्यालय के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, निष्कासित दो विद्यार्थियों का निष्कासन भी वापस हो गया है। साथ ही, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की व्यापक जांच हेतु विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

निष्कासित छात्रों को पुनः प्रवेश की मांग

एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से की गई अवैध वसूली की जांच कराई जाए, निष्कासित छात्रों को सम्मानपूर्वक पुनः प्रवेश दिया जाए और अवैध भूमि पर शेष कब्जे पर तत्काल बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त किया जाए।

पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत राय,प्रान्त शोध संयोजक सर्वेश सिंह एवं डिंपल सिंह उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *