वाराणसी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पिंडरा पर 24 वर्षीय गर्भवती महिला नंदपुर रामपुर पिंडरा निवासी प्रसव पीड़ा में भर्ती हुई। इनका गुरुवार को ऑपरेशन से प्रसव एवं ओवेरियन सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया गया। इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ मोइजुद्दीन हाशमी ने दी ।
डॉ हाशमी ने बताया कि महिला को कई दिनों से पेट में असहनीय दर्द था। उनके परिजनों द्वारा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जांच के दौरान पता चला कि मरीज के ओवरी में सिस्ट है। तत्काल उनके परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए ऑपरेशन का निर्णय लिया गया।
चिकित्सालय में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका राय, निश्चेतक डॉ गोपाल प्रसाद के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन के साथ-साथ ओवेरियन सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में विनोद कुमार, प्रीति मौर्या एवं संजू वर्मा के द्वारा सहयोग किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पिंडरा के समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को उत्तम चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं निर्देशित किया कि इसी प्रकार लोगों को चिकित्सकीय सेवा देने हेतु सदैव तत्पर रहे हैं।