वाराणसी। चितईपुर थाना अंतर्गत सुसुवाही के विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन स्थित पौदरिया बाबा मंदिर का चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने दान पत्र तोड़कर रुपए उड़ा लें गए। चोरों ने शंकर भगवान के शिवलिंग में तांबे का लगा नाग एवं उसके ऊपर शिवलिंग पर पानी गिरने वाला पात्र भी उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पौदरिया बाबा मंदिर में यह तीसरी बार चोरी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार शिवलिंग पर रखा तांबे का नाग 12 जून को, 12 जुलाई को शिवलिंग के ऊपर लगा पीतल का कलश और उसके बाद 13 अगस्त को दान पेटी में रखा हुआ रुपया ताला तोड़कर चोर उठा ले गए।
मंदिर के पास रहने वाले विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीसरी बार चोरी है और लगातार हर माह के लगभग उसी डेट पर चोरी हो रही है। घटना की जानकारी आज सुबह हुई है। जब बच्चे इस मंदिर में खेलने के लिए पहुंचे।
इसके बाद हम लोग आए हैं और देखें कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ था। उसमें पड़ा हुआ पैसा सारा गायब था। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।