वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित लौटूबीर वीर बाबा के पास गुरुवार की रात पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस एवं बदमाशों में मुठभेड़ हो गया। जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई में जुट गई है। यह दोनों अभियुक्त बिहार के कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं। जो घटना करने के लिए एक दिन पहले वाराणसी बाइक से आते थे।
Read More: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डीसीपी सरवणन टी ने बताया गुरुवार रात स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लंका पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने जब उनको रोकना चाहा तो वो भागने लगें। पुलिस ने उनका जब पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त विकास के पैर पर गोली लगी जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मोटरसाइकिल चोरी कर पिछले 10 दिनों में 7 जगह चैन स्नेचिंग एवं लूट की घटना को अंजाम दिया। यह अभियुक्त बिहार से बाइक से आकर घटना अंजाम देते है। ये दोनों अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है। ये दोनों भभुआ कैमूर के निवासी है। यह रात में आते थे सुबह 2 बजे से लेकर पांच बजे तक घटना को अंजाम देते थे।
यह लोग अक्सर जो बाहर से पर्यटक आते थे, जो ऑटो में लोग जाते थे उनको अपना शिकार बनाते थे। इनके पास से एक असलहा बरामद हुआ। इनके पास से तीन मोबाइल एवं 14500 रुपया बरामद हुआ है। इस सफलता को लेकर लंका पुलिस को ₹15000 का पुरस्कार की घोषणा की गई है।