वाराणसी। डाफी उपकेन्द्र पर गुरुवार को बिजली निविदाकर्मियों ने पिछले दो महीने से सैलरी ना मिलने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजलीकर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी आईडी नहीं बनने एवं फेस अटेंडेस ना लगने के कारण उनको सैलरी नहीं बन रही है। इस विषय को लेकर उपखंड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता एवं कंपनी से संपर्क किया गया तो सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। निविदाकर्मियों ने ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग धरना देने को मजबूर होंगे।
वाराणसी के डाफी उपकेंद्र पर दर्जनों की संख्या में निविदा बिजली कर्मचारी ने धरने पर बैठे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी किया। कर्मचारी इस दौरान कार्य से विरत होकर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि डाफी उपकेन्द्र पर कार्यरत निविदाकर्मियों का उर्जा जन शक्ति ऐप पर त्रुटि के कारण आईडी नहीं बन पा रहा है।
जिसके कारण निविदा कर्मी अपना फैशियल उपस्थिति नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 महीने से हम लोगों को सैलरी नहीं मिला है जिसके कारण हम लोगों को घर परिवार चलाने में समस्याएं आ रही हैं। हम लोग दूसरों से पैसा मांग कर जैसे तैसे अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
डाफी उपकेंद्र के जेई एके सोनकर ने बताया कि निविदा कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं आ रहा है, जिसको लेकर उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता को कई बार मौखिक और लिखित अवगत करा दिया गया है। कंपनी को भी अवगत करा दिया गया परंतु उसके बाद भी अभी तक मानदेय नहीं आया है। मानदेय नहीं मिलने के बाद कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं और कार्य से विरत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही की वजह से उनका फेशियल अटेंडेंटस नहीं लग पा रहा है, जिसके कारण उनका सैलरी नहीं आ रहा है।