वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। यह छेड़छाड़ की घटना कब घटी जब लाइब्रेरी से पढ़कर हॉस्टल जा रही थी। हॉस्टल जा रही MBBS की छात्रा से बीएचयू के तीन छात्रों ने छेड़खानी की। इतना ही नहीं विरोध करने पर छात्रा से मारपीट का भी प्रयास किया।
छात्रा से छेड़खानी कर रहे छात्रों ने अभद्र बातें भी कीं। रात का अंधेरा होने के चलते छात्रा खुद छेड़खानी कर रहे लोगों से किसी प्रकार बचकर हॉस्टल पहुंचीं, और इस बात की शिकायत प्रोक्टोरियल बोर्ड से की। एमबीबीएस छात्रा द्वारा किया गया शिकायत के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तीनों छात्रों को पकड़ लिया।
इसके बाद छात्रों को कार्यालय में लाकर पूछताछ की। इसके बाद तीनों आरोपी छात्रों को लंका पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों में एक छात्र वर्तमान में MBBS कर रहा है। पुलिस मामले में तहरीर के बाद घटना की जानकारी करने में जुटी है। ये मामला मंगलवार की भोर 4 बजे का है।
ACP भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि छात्रा ने शिकायत की है, तीनों आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है। वारदात की सच्चाई जानने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं।