वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कुरहुआ स्थित इंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल कॉलेज में स्मार्ट फोन वितरण प्रोग्राम का आयोजित किया गया। यह उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना, के तहत हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया के लोकप्रिय विधायक डॉ. सुनील पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष, अपना दल एस) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रोहनिया विभाग सुनील पटेल ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र – छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।
विधायक ने अपने सम्बोधन में छात्र – छात्राओं को कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन की क्षमता बढ़ाने, कार्य कुशलता सुदृढ़ करने और तकनीकी सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
उपस्थित व्यक्तियों की सूची में कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, धीरेंद्र सिंह सोनू (प्रदेश उपाध्यक्ष) डॉ. नरेंद्र पटेल (क्षेत्रीय अध्यक्ष, काशी क्षेत्र), मानस सिंह (जिला अध्यक्ष, युवा मंच) अमित पटेल (वरिष्ठ नेता तथा ग्राम प्रधान, रमना) बच्चालाल पटेल बचाऊं (पूर्व ग्राम प्रधान, बच्छाव) आदर्श पटेल (जोन अध्यक्ष) गोविंद पटेल (सेक्टर अध्यक्ष) गुड्डू राव, अवधेश विनोद पटेल (जिला उपाध्यक्ष) मुकेश पटेल (वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा नेता) किशन पटेल सहित जिला, विधानसभा, सेक्टर, जोन और बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।