वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। इस पुरातन छात्र समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो राजेश मिश्र एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एलुमनी सेल के निदेशक प्रो नलिनी श्याम कामिल ने सेल के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Read more : सीरगोवर्धन क्षेत्र में सीवर पाइपलाइन डाल रही जेसीबी दलदल में धंसी, बड़ी घटना होने से बची

इस छात्र समागम का उद्देश्य था कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से वाराणसी सहित दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले पुरा छात्रों को विश्वविद्यालय के नए छात्रों से परिचय करना तथा भविष्य में उनके विकास में सहायक सिद्ध होना।

पुरातन छात्रों एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविंद सिंह ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय स्तर पर पुरातन छात्र सम्मेलन का गठन होना चाहिए और उनके विकास के लिए हर संभव की मदद की घोषणा की। अन्य पुरा छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए सफलता की कुंजी है एवं विश्वविद्यालय की पूंजी है। विश्वविद्यालय इन छात्रों से उनके सामाजिक कार्यों एवं व्यवहारिक कार्यों को अपने नए छात्रों के विकास के लिए प्रयोग कर सकता है।

समागम प्रोग्राम में प्राध्यापक डॉ विनोद सिंह ने विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ प्रभा शंकर मिश्र, स्वागत डॉ मनोहर लाल और आभार डॉ नागेंद्र पाठक ने किया। इस मौके पर डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ शिव जी सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ अजय वर्मा, डॉ सरिता राव, डॉ चन्द्रशील पांडेय, देवेश श्रीवास्तव, अजीत पांडेय, प्रशांत शर्मा, मनीष सिंह, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चंद्रकांत सिंह, अमित मुखर्जी, राहुल सिंह, चांदनी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *