Varanasi News : विधानसभा चुनाव 2027 के पहले वाराणसी में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिया गया है। इस दौरान 46 लोगों ने इस्तीफा दिया है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी पहुंचे थे। पंचायत चुनाव में पार्टी को विस्तार देने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल। उन्होंने घोषणा की थी कि यूपी की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी प्रांत इंजीनियर रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व जिला महासचिव प्रोफेसर अखिलेश पांडे सहित विभिन्न पदों पर नियुक्त आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है। प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गलत नीतियों के कारण आज हम लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है यहां पर आए सभी लोग अन्ना आंदोलन से जुड़े हुए हैं।
अखिलेश पांडे ने आगे कहा कि 26 नवंबर 2012 को जो पार्टी का गठन हुआ है उसे पार्टी के यह सब लोग संस्थापक सदस्य हैं। हम लोग आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों के कारण आज सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं।
इस्तीफा देने वालों की सूची
ई. रमा शंकर सिंह पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशी प्रान्त, प्रो. अखिलेश पाण्डेय पूर्व जिला महासचिव, कमला प्रसाद सिंह (मास्टर) पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभारी सेवापुरी विधानसभा,संजय कुमार प्रधान पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, प्रभारी शिवपुर विधानसभा, डॉ सुभाष चंद्र वर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी अजगरा विधानसभा, डॉ आसिफ अहमद खान पूर्व जिला मिडिया प्रभारी, डॉ संजय सिंह जिला पूर्व उपाध्यक्ष, प्रभारी रोहनिया विधानसभा, सुनील सिंह पूर्व जिला सचिव, प्रभारी पिंडरा विधानसभा, अब्दुल रकीब एड. पूर्व जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी दक्षिणी विधानसभा, रोहित मौर्या पूर्व जिला सचिव, प्रभारी उत्तरी विधानसभा सहित 46 लोगों ने इस्तीफा दिया है।