Spread the love

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में जलकल विभाग द्वारा सीवर का पाइप लाइन डालने का काम पिछले लगभग एक माह से चल रहा है। इसी क्रम में कल सीवर पाइप लाइन डालने का कारण जेसीबी द्वारा चल रहा था। सीवर पाइप लाइन डालने का कार्य रात्रि में चल रहा था। सीवर के पानी के कारण दलदल बन गया था। पाइपलाइन डालने के दौरान जेसीबी जैसे पाइप को डालने का प्रयास किया वैसे गहरे दलदल में चला गया और उसमें फंस गया।

जेसीबी से खुदाई के दौरान पास में बना बाउंड्री वॉल भी टूट गया। इसके बाद क्रेन को मगाया गया। काफी प्रयास के बाद भी जेसीबी को निकाला नहीं जा। इसके बाद आज दो क्रेन मंगाया गया और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी को दलदल से बाहर निकल गया।

सीर गोवर्धनपुर के रहने वाले विकास यादव ने बताया कि कल सीवर का पाइप डालने का कार्य चल रहा था। इसके बाद जेसीबी अचानक दलदल में घसता चला गया। उन्होंने बताया कि जेसीबी का ड्राइवर नशे में धुत्त था। काफी प्रयास के बाद भी जेसीबी जब नहीं निकला तो रात्रि में ही एक क्रेन को मगाया गया।

जेसीबी को पर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद आज दो केन को मनाया गया और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी को बाहर निकाला जा सका। जेसीबी निकालने के दौरान सड़क मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जाम को छुड़ाया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *