Spread the love

वाराणसी। मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के मॉडल विद्यालय प्राथमिक खगरामपुर में संकुल स्तरीय मॉडल शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें लडुवाई संकुल के समस्त शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस बैठक का एजेंडा सितंबर 2024 तक अपने विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीतियों पर था, जिसमें प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों ने अपने-अपने विचार, नवाचार रणनीतियों को साझा किया।

शीतल, मंद सुगंध ,समीर तथा विद्यालय का भव्य, दिव्य ,नव्य वातावरण, बैठक में चार चांद लगा रहे थे ।नोडल शिक्षण संकुल राजेश कुमार सिंह ने बैठक का संपूर्ण एजेंडा सभी लोगों के समक्ष रखा तथा कार्यक्रम का सकुशल संचालन भी किया। तेज बहादुर शुक्ला ने भी बैठक को संबोधित किया तथा अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु कृत संकल्पित दिखे । एआरपी सेवापुरी डॉ. आलोक त्रिपाठी ने अपनी काव्यात्मक शैली में बैठक को संबोधित किया एवं लोगों में नई चेतना, नई उत्साह,जोश का संचार किया। उन्होंने 5 पॉइंट टूलकिट, स्ट्रेचड पैडागाजी शिक्षक डायरी, निपुण तालिका 10 पॉइंट निपुण डैशबोर्ड इत्यादि प्रमुख बिंदुओं पर सविस्तार चर्चा किया।


इस कार्यक्रम में मेजबान टीम में सतीश यादव इंचार्ज, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सतीश कुमार मौर्य, राजेश यादव, रोली श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह व अमृत कुमार मंडल इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन निपुण शपथ के साथ हुआ। आभार कथन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार यादव ने किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *